Friday, March 11, 2011

बस हर पल

ऐ मतवाले तू हमें बता दे 
क्यों देता हैं ऐसे जीवन ,
न पाया था हमने कुछ 
ऐसा जो पाया था तुमसे होकर !

अब हर एक पल का रोना हैं 
अब तो बस सपनो में ही जीना हैं 
छोड़कर सारी महफ़िल अब 
बस तुमसे ही सबकुछ कहना हैं , 
बस हर पल खवाबो में रहना हैं !!


No comments:

Post a Comment