Friday, May 13, 2011

फिर मान जाओगे !

जब से मुह मोड़ा हैं, तुम ने हाल मेरा बेहाल हैं ,
ख्याल नहीं मुझको खुद का , हर वक़्त बस तेरा ख्याल हैं
किस्म पूछी हैं तूने मेरे प्यार कि ,
ऐ महबूब बता कैसा बेतुका सवाल हैं !

कितना गहरा हैं ,प्यार मेरे दिल में तेरे वास्ते
एक बार झांकोगे जान जाओगे ,
अपने प्यार कि गहराई तुम्हे बता देंगे हम
एक बार यार जब तुम फिर मान जाओगे !!

No comments:

Post a Comment