ऐ खुदा तू मुझको बता दे ,तू क्या लाया हैं मेरे लिए ,
मेरे पास तो हर दर्द कि दवा थी ,
लेकिन रूहान गी का साया छाया हुआ हैं मेरे लिए !
मै मतल करता हूँ ,तुझ से एक बार फिर से ,
तू दूर से देख कर मुस्कुराया करता हैं , क्यूँ मेरे लिए !
बहते हुए झरनो के बीच ,मै बैठा था, सहमा सा
कुछ मन में ख्याल लिए ,कुछ पल से ठहरा हुआ सा
बस हर पल गुनगुनाता था ,मन में एक छोटा सा ख्वाब लिए
फिर मै अपने सपनो को सजोता हुआ ,चल निकलता था अपनी मंजिल पाने के लिए !
मेरे पास तो हर दर्द कि दवा थी ,
लेकिन रूहान गी का साया छाया हुआ हैं मेरे लिए !
मै मतल करता हूँ ,तुझ से एक बार फिर से ,
तू दूर से देख कर मुस्कुराया करता हैं , क्यूँ मेरे लिए !
बहते हुए झरनो के बीच ,मै बैठा था, सहमा सा
कुछ मन में ख्याल लिए ,कुछ पल से ठहरा हुआ सा
बस हर पल गुनगुनाता था ,मन में एक छोटा सा ख्वाब लिए
फिर मै अपने सपनो को सजोता हुआ ,चल निकलता था अपनी मंजिल पाने के लिए !
No comments:
Post a Comment