इस चेहरों की दुनिया में
यूँ तो कई चेहरे हैं
पर एक तुम्हरा चेहरा हैं
जिसके आगे हर चेहरे का चेहरा उतरा हैं !
जब से मेरे चेहरे ने तेरे चेहरे को देखा हैं
मेरा चेहरा तेरे चेहरे पर बिखरा बिखरा हैं
तेरा चेहरा करोडो में एक चेहरा हैं
जिसको तलाश रहा मेरा चेहरा हैं
अब बस वो तेरा चेहरा ही चेहरा हैं !!
No comments:
Post a Comment